महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी ( great scientist Albert Einstein biography)
जब भी वैज्ञानिकों की बात की जाती है तो शायद ऐसा कोई ही होगा जो महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को नहीं जानता होगा. अल्बर्ट आइंस्टीन विश्व के जाने-माने वैज्ञानिक और थियोरेटिकल शास्त्री थे l
वे एक सफल और बहुत ही बुद्धिमानी वैज्ञानिक थे, इनका आधुनिक भौतिकी को सरल बनाने में बहुत बड़ा योगदान था दुनिया में बहुत से वैज्ञानिक हुए हैं, लेकिन आइंस्टीन को हमेशा टॉप मोस्ट पोजीशन ( Top most position) में रखा जाता है !
आइंस्टीन को सापेक्षता के सिद्धांत और द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण के लिए जाने जाते हैं
वे एक सफल और बहुत ही बुद्धिमानी वैज्ञानिक थे, इनका आधुनिक भौतिकी को सरल बनाने में बहुत बड़ा योगदान था दुनिया में बहुत से वैज्ञानिक हुए हैं, लेकिन आइंस्टीन को हमेशा टॉप मोस्ट पोजीशन ( Top most position) में रखा जाता है !
आइंस्टीन को सापेक्षता के सिद्धांत और द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण के लिए जाने जाते हैं
आइए इनकी जीवनी के बारे में बात करते हैं !
पूरा नाम ...... अल्बर्ट हेमर्न आइंस्टीन
जन्म ..... 14 मार्च 1879, जर्मनी
मृत्यु ... 18 अप्रैल 1955, न्यू जर्सी अमेरिका
पिता का नाम.... हमर्न आइंस्टीन
माता का नाम .... पॉलिन कोच
पत्नी का नाम .... उन्होंने दो बार विवाह किया पहली पत्नी मरिअक और दूसरी एलीसा लोवेन
अल्बर्ट आइंस्टीन को लिखने का बहुत शौक था उन्होंने सैकड़ों किताबें और पत्रों को प्रकाशित किया !
आइंस्टीन ने अपने जीवन में बहुत से अविष्कार किए कुछ अविष्कारों के लिए आइंस्टीन का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया !
आइए इन के कुछ मुख्य अविष्कार पर नजर डालते हैं l
* E = MC(square) - आइंस्टीन ने द्रव्यमान और ऊर्जा के बीच एक समीकरण प्रमाणित किया l
* प्रकाश की कॉन्टम थ्योरी -- इसमें उन्होंने ऊर्जा की छोटी थैली की रचना की जिसे फोटन कहा जाता है इन्होंने इस थ्योरी में बताया कि जब प्रकाश किसी धातु पर गिरता है तो उसमें से इलेक्ट्रान उत्सर्जित होने लगते हैं l
* ब्राउनियन मूवमेंट-- आइंस्टीन की यह बहुत बड़ी खोज थी उन्होंने परमाणु के निलंबन में Zig zag मूवमेंट का अवलोकन किया !
* आसमान का नीला दिखाई देना --यह भी आइंस्टीन ने बताया था कि आसमान नीला क्यों दिखाई देता है
इस तरह आइंस्टीन ने बहुत से अविष्कार किए जिससे यह इतिहास में मशहूर हो गए
अल्बर्ट आइंस्टीन को पुरस्कार .
* साल 1921 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया l
* 1925 में उन्हें कोप्ले मेंटल से नवाजा गया !
*1929 में मैक्स प्लांक मेडल से सम्मानित किया गया l
*1999 में उन्हें शताब्दी के टाइम पर्सन का पुरस्कार भी दिया गया
अल्बर्ट आइंस्टीन के रोचक तथ्य ( Interesting facts)
* आइंस्टीन बचपन में बोलने और पढ़ाई में बहुत कमजोर थे l
* अल्बर्ट आइंस्टीन शांत स्वभाव के थे,
* यह अकेले में रहना पसंद करते थे !
* कहते हैं कि इन इनका दिमाग एक सामान्य मनुष्य से थोड़ा सा बड़ा था उनकी मृत्यु के बाद एक वैज्ञानिक ने इनका दिमाग चुरा लिया था 20 साल जार में बंद था l
अल्बर्ट आइंस्टीन के सुविचार .
* भाग्य उनका साथ देता है जो संकट में भी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहते हैं !
* जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की
* मैं सब जानता हूं यही सोच आदमी को बर्बाद कर देती है l
* गलत दिशl भीड़ में जाने से अच्छा है कि सही दिशा में अकेले चले l
Comments
Post a Comment